पीएम आवास योजना के माध्यम से लाभार्थी नागरिकों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जाता है। वर्षों से इस योजना के माध्यम से भारी तादाद में बेघर लोगों को अपना खुद का घर मिल सका है। जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना को हमारे देश की सरकार द्वारा शहरों और गांवों में चलाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब नागरिकों की विशेष तौर से सहायता की जा रही है। इस प्रकार से सरकार हर जरूरतमंद नागरिक को पक्के मकान के लिए लाभ दे रही है। ऐसे में योजना का लाभ केवल ऐसे नागरिकों को दिया जाता है जिनका नाम सूची में होता है।
अगर आप एक गांव में रहते हैं और आपने अपना पंजीकरण करवाया है तो आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट चेक करना आना चाहिए। दरअसल आप योजना की सूची को देखकर यह जान सकते हैं कि सरकार की तरफ से आपको पक्के घर को बनाने के लिए आवश्यक सहायता राशि दी जाएगी या नहीं।
PM Awas Yojana Gramin List
अगर आप देश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले निवासी हैं और आपने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अप्लाई किया है तो आपके लिए काफी बड़ी खबर आ चुकी है। बात यह है कि भारत सरकार ने पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को अपने आधिकारिक वेब पोर्टल पर रिलीज कर दिया है।
बताते चलें कि योजना की ग्रामीण लिस्ट को चेक करना बहुत ही सरल है और इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम की मदद ले सकते हैं। यदि आपका नाम आपको सूची में दिखाई दे जाता है तो ऐसे में फिर आपको अपने घर को बनाने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आपका मकान बनाने में सरकार वित्तीय मदद करेगी
पीएम आवास योजना के लाभ
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट के अंतर्गत पात्रता रखने वाले नागरिकों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाते हैं :-
- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लाभार्थियों को योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए लाभ दिया जाता है।
- आर्थिक रूप से निर्बल और गरीब गांव के व्यक्तियों को आवास सुविधा का फायदा मिलता है।
- ग्रामीण इलाकों में रहने वाले ऐसे नागरिक जो गरीबों की वजह से अपना खुद का पक्का घर नहीं बना पाए इन्हें अब पक्का घर सरकार उपलब्ध कराएगी।
- पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को आधिकारिक पोर्टल पर प्रकाशित किया जाता है जिससे कि सभी नागरिक इसे चेक कर पाएं।
पीएम आवास योजना के लिए पात्रता
अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में जुड़ना चाहते हैं तो आपको आवेदन देते समय निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है जैसे कि :-
- आवेदनकर्ता ने किसी भी आवास योजना का पहले से लाभ प्राप्त ना किया हो।
- आवेदक व्यक्ति के पास स्वयं का पहले से कोई भी पक्का घर नहीं होना चाहिए।
- आवेदन देने वाला व्यक्ति आयकर दाता की श्रेणी के अंतर्गत भी नहीं आता हो।
- आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी आवश्यक है और वह भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति की सालाना आय 6 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में गांव के उन सभी नागरिकों को शामिल किया जाता है जिनके पास निम्नलिखित मुख्य दस्तावेज होते हैं :-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समग्र आईडी
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
पीएम आवास योजना की ग्रामीण लिस्ट कैसे चेक करें?
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट को अगर आप चेक करके योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसका तरीका कुछ इस तरह से है :-
- सबसे आरंभ में आपको पीएम आवास योजना की संबंधित वेबसाइट को ओपन करना है।
- फिर आपको होम पेज पर जाकर आवाससॉफ्ट नाम का एक विकल्प ढूंढ कर फिर इसको दबाना है।
- इतना करते ही आपके सामने ड्रॉप डाउन मेनू आ जाएगा जिसमें आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना है।
- इसके बाद फिर आपको सोशल ऑडिट रिपोर्ट सेक्शन में जाकर बेनिफिशियरी डिटेल फॉर वेरीफिकेशन को दबाना है।
- यहां पर अब आपके सामने जो दूसरा पेज आएगा इसमें आपको एमआईएस रिपोर्ट में अपने राज्य को चुनना है।
- इसी के अंतर्गत फिर आपको अपना जिला, अपनी तहसील अपनी ग्राम पंचायत भी चुन लेनी है।
- आगे फिर योजना में आपको पीएम आवास योजना को चुनकर कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- अब जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने आपके गांव की ग्रामीण सूची खुलकर प्रदर्शित हो जाएगी।