देश के किसानों को वित्तीय तौर पर सहायता करने हेतु केंद्र सरकार द्वारा हर साल 6000 रूपए का लाभ गरीब किसानों को मिलता है। इसके अंतर्गत लाभार्थी किसानों को तीन समान इंस्टॉलमेंट में 2000 रूपए की मदद सरकार देती है। योजना के अंतर्गत 18 किस्तों का फायदा पात्र किसानों को प्राप्त हो चुका है।
ऐसे में किसान 19वीं किस्त की राह देख रहे हैं। आपको इस योजना के माध्यम से लाभ लेने के लिए पीएम किसान स्टेटस चेक करना चाहिए। दरअसल इससे आपको इस बात के बारे में ज्ञात हो जाएगा कि योजना की राशि का पैसा आपके बैंक में स्थानांतरित होने वाला है या नहीं।
यदि आप देश के रहने वाले किसान हैं और आपने पीएम किसान योजना के लिए अपना पंजीकरण कराया है। तो ऐसे में यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप अपने स्टेटस की जांच करें। इसके लिए आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरा तरीका विस्तार से बताएंगे तो इसलिए इस पोस्ट को आप आखिर तक जरूर पढ़ें।
PM Kisan 19th Installment
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऐसे किसानों के लिए काफी लाभदायक योजना है जो गरीब हैं और छोटे किसान हैं। किसानों के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी योजना है जिसका फायदा सालों से किसानों को मिल रहा है। दरअसल सरकार चाहती है कि किसानों पर किसी भी तरह का आर्थिक संकट ना आए और इनकी खेती-बाड़ी का काम सही तरह से चलता रहे।
इसीलिए जो किसान अपना आवेदन जमा करते हैं तो इन्हें योजना के अंतर्गत 2000 रूपए की इंस्टॉलमेंट चार महीने के अंतराल में सरकार द्वारा हस्तांतरित की जाती है। इस प्रकार से केंद्र सरकार योजना के तहत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके, आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना चाहती है।
पीएम किसान योजना की जानकारी
पीएम किसान सम्मान निधि योजना को हमारे प्रधानमंत्री ने गरीब और छोटे किसानों को सहायता देने के लिए आरंभ किया था। इसके अंतर्गत निम्नलिखित किसानों को 18वीं इंस्टॉलमेंट का लाभ नहीं मिलेगा :-
- यदि किसान का ई-केवाईसी पूरा नहीं हुआ होगा।
- लाभार्थी किसान के बैंक खाते का डीबीटी सक्रिय नहीं होगा तो योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- पंजीकृत किसानों ने यदि अपनी भूमि का वेरिफिकेशन ना कराया होगा।
- लाभार्थी किसान ने अपने बैंक अकाउंट में आधार सीडिंग प्रक्रिया को पूर्ण ना किया होगा।
- जो किसान लघु और सीमांत किसानों की कैटेगरी में नहीं आते तो इन्हें फायदा नहीं मिलेगा।
- अगर किसान ने अपने रजिस्ट्रेशन के दौरान कोई दस्तावेज गलत जमा किया होगा तो आने वाली अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
पीएम किसान सम्मान निधि ई-केवाईसी
अगर आप पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ लेते हैं तो ऐसे में आपको जरूर पता होगा कि ई-केवाईसी को सरकार ने कितना ज्यादा महत्वपूर्ण बना दिया है। तो आपको योजना का पैसा तभी प्राप्त होगा जब आप ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर लेंगे। इसके अंतर्गत सरकार आपकी पहचान की पुष्टि करती है।
दरअसल ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि गलत लोगों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का लाभ ना दिया जाए। तो अगर आप योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं और आपने पंजीकरण कराया है तो तुरंत ई-केवाईसी करवा लीजिए। यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो फिर आपको 19वीं किस्त का फायदा किसी सूरत में प्राप्त नहीं हो पाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आप पीएम किसान 19वीं किस्त का फायदा प्राप्त करने के लिए इंतजार में बैठें हैं तो आप अपना बेनिफिशियरी स्टेटस चेक कर सकते हैं। दरअसल इसके माध्यम से आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी कि आप लाभार्थी किसान हैं या नहीं। तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए चरणों को सही से पालन करते हुए दोहराना है :-
- पीएम किसान स्टेटस चेक करने हेतु सर्वप्रथम आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- अब वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर आपको फार्मर कॉर्नर्स का विकल्प दिखाई देगा आपको इसमें बेनिफिशियरी स्टेटस विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक फार्म आएगा जिसमें आपको अपना आधार नंबर और अपना मोबाइल नंबर लिखना है और सबमिट करना है।
- इतना करते ही आपके सामने पीएम किसान स्टेटस खुलकर प्रकाशित हो जाएगा।
- यहां अब आप अपने पीएम किसान स्टेटस को चेक कर सकते हैं।
FAQs
पीएम किसान स्टेटस कहा देखें?
आप पीएम किसान सम्मान निधि के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से पीएम किसान स्टेटस चेक कर सकते है।
क्या पीएम किसान योजना में आवेदन हेतु शुल्क देना होगा?
नहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले किसानो को कोई शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
क्या पीएम किसान ई केवाईसी करना आवश्यक है?
हाँ, पीएम किसान योजना की 18वी क़िस्त का लाभ लेने के लिए सभी किसानो को ई केवाईसी करवाना होगा।