Post Office New Scheme: हर 3 महीने में मिलेगी ₹30,750 रुपये ब्याज इतना जमा करने पर?

देश के बुजुर्गों के लिए सरकार ने पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम को शुरू किया है। इसके अंतर्गत देश के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो इन्हें सरकार नियमित आय के साथ-साथ वित्तीय सुरक्षा देती है।

इसके अंतर्गत बुजुर्गों को 8.2% ब्याज दर भी मिलता है और यह योजना 5 साल की अवधि में परिपक्व होती है। ‌ तो देखा जाए तो देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस निवेश योजना को काफी अच्छा माना जा सकता है। इसमें आर्थिक सुरक्षा पूरी तरह से प्रदान की जाती है।

आज इस लेख में हम चर्चा करेंगे पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के बारे में। आपको जानकारी देंगे कि कैसे यह योजना आपके लिए लाभदायक है, इसके साथ ही हम इस योजना की विशेषताएं, पात्रता मानदंड, फायदे और खाता खोलने का तरीका बताएंगे।

Post Office New Scheme

केंद्र सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम की शुरुआत की है। जानकारी के लिए बता दें कि बुजुर्गों के लिए यह स्कीम इसलिए उत्कृष्ट है क्योंकि इसमें स्थिर आय के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है।

इस तरह से जो भी वरिष्ठ नागरिक पोस्ट ऑफिस की इस नई स्कीम में निवेश करते हैं तो इन्हें इसके अंतर्गत काफी ज्यादा फायदा हो सकता है। बता दें कि सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नाम से इस स्कीम को ऐसे बुजुर्गों के लिए आरंभ किया गया है जो 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम को हमारे देश के कुछ बैंकों द्वारा और पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाया जाता है। इसके अंतर्गत रिटायरमेंट लेने के बाद वरिष्ठ नागरिकों को एक स्थिर इनकम हर महीने प्राप्त होती है। इससे इनकी वृद्धावस्था काफी आसानी के साथ गुजर जाती है और इन्हें वित्तीय तौर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम की विशेषताएं

यह योजना सरकार के द्वारा आरंभ की गई है और यही कारण है कि इसमें आपको काफी उच्च ब्याज मिलता है। इसके साथ ही यह वरिष्ठ नागरिकों को वित्तीय सुरक्षा देने के अलावा इनकम टैक्स बचत का भी फायदा देती है। यहां आपको जानकारी के लिए बता दें कि योजना के तहत आपको 8.2% वार्षिक ब्याज दर दिया जाता है।

ब्याज का पैसा निवेशकों को तिमाही के अनुसार मिलता है जिसकी वजह से इन्हें नियमित आय का फायदा प्राप्त होता रहता है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा समय-समय पर ब्याज दर में कई तरह के महत्वपूर्ण संशोधन किए जाते हैं, जिसके कारण यह योजना और भी ज्यादा विशेष बन गई है।

यहां आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के तहत आप मात्र 1000 रूपए से खाते की शुरुआत कर सकते हैं। इस तरह से एकल खाते के लिए ज्यादा से ज्यादा निवेश 9 लाख रुपए तक किया जा सकता है। जबकि जॉइंट खाते के लिए निवेश की अधिकतम राशि 15 लाख रुपए तय की गई है।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के लिए पात्रता मानदंड

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के तहत जो भी देश के वरिष्ठ नागरिक खाते की शुरुआत करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंड रखे गए हैं :-

  • आवेदक की उम्र 60 साल तक या फिर इससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • लेकिन अगर कोई विशेष परिस्थिति है तो ऐसे में उम्मीदवार की उम्र 55 साल से लेकर 60 साल तक की भी हो सकती है।
  • आवेदनकर्ता सरकारी नौकरी से रिटायर होना चाहिए।
  • रिटायरमेंट के 1 महीने के अंदर अंदर आवेदक को अप्लाई करना होता है।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम की परिपक्वता और फायदे

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम की परिपक्वता की अवधि 5 वर्ष तक की है। लेकिन अगर निवेशक चाहे तो इसे 3 साल तक के लिए और भी बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा हम आपको बता दें कि इस योजना का सबसे मुख्य फायदा है कि आपको इस पर कर का लाभ मिल जाता है। ‌

लेकिन धारा 80सी के अंतर्गत इनकम टैक्स पर छूट नहीं दी गई है। पर जो ब्याज की धनराशि होगी वह इनकम टैक्स के योग्य मानी जाती है और इसे वरिष्ठ नागरिक की कर योग्य वाली इनकम के साथ जोड़ दिया जाता है।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के तहत उच्च रिटर्न

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम में जो वरिष्ठ नागरिक निवेश करते हैं तो इन्हें काफी उच्च रिटर्न मिलते हैं। मिसाल के तौर पर अगर बुजुर्ग इस योजना के तहत 15 लाख रुपये एक साथ जमा कर देते हैं तो इन्हें 5 वर्ष के बाद इस पर कुल 6 लाख रुपए का ब्याज प्राप्त होगा।

इस प्रकार से मिलने वाला ब्याज तिमाही आधार पर प्रदान किया जाता है। तो ऐसे में हर तीन माह में आपको 30750 रूपए की एक स्थिर आय मिलती रहेगी। इस तरह से लगातार मिलने वाली इस आय के माध्यम से वरिष्ठ नागरिक स्वतंत्रता और सुरक्षा के साथ अपना जीवन व्यतीत कर पाते हैं।

पोस्ट ऑफिस न्यू स्कीम के अंतर्गत खाता कैसे खोले?

पोस्ट ऑफिस नई स्कीम के अंतर्गत यदि आपको खाता शुरू करना है तो ऐसे में आपको डाकघर या फिर बैंक में जाना होता है। जानकारी के लिए बता दें कि आपको सबसे पहले इस निवेश योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होता है और इसे फिर सही से भरना होता है।

बताते चलें कि आपको अपने आवेदन फार्म के साथ सभी जरूरी और आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं। जब आप एक बार खाता खोल लेते हैं तो फिर इसके बाद आपको नियमित रूप से 5 साल तक के लिए ब्याज मिलता है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस योजना को अगले 3 साल तक के लिए और बढ़ा भी सकते हैं।

Leave a Comment