पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक बहुत अच्छी सेविंग योजना है जिसमें आप बहुत ही कम पैसों के साथ खाता शुरू कर सकते हैं। बताते चलें कि अगर आपको कोई छोटी सेविंग स्कीम योजना की तलाश है तो आरडी स्कीम यानी रेकरिंग डिपॉजिट में निवेश कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आप केवल 100 रूपए से अपने बचत खाते की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छे रिटर्न भी मिलते हैं क्योंकि यह योजना आपके निवेश किए गए पैसे पर अच्छा ब्याज देती है। यही कारण है कि इसको एक बहुत अच्छी बचत योजना माना जा सकता है।
अगर आप बचत शुरू करना चाहते हैं तो आज का यह पोस्ट आपको ध्यान से पढ़ना चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम हेतु अपना खाता आरंभ करवा सकते हैं। आपको इस योजना के तहत कितना रिटर्न मिलेगा और आप कैसे इसकी शुरुआत कर सकते हैं यह भी हम आपको बताएंगे।
Post Office RD Scheme
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक बहुत ही बढ़िया सेविंग योजना है। इसमें ऐसे व्यक्ति निवेश कर सकते हैं जिनके पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं। इसलिए जिन लोगों के पास पैसे की कमी है तो वे केवल 100 रूपए से पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के तहत अपना खाता आरंभ कर सकते हैं।
इस तरह से 5 वर्ष तक के लिए इस बचत सेविंग योजना को जारी रखकर आप अच्छा ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपको वार्षिक तौर पर 6.70% का ब्याज मिलता है जोकि बहुत उत्कृष्ट है। जिस तरह से आज महंगाई बढ़ती जा रही है और लोगों की वित्तीय समस्याएं बढ़ रही हैं, तो ऐसी स्थिति में यह बहुत बचत योजना काफी अच्छी है।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम की जानकारी
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम एक काफी सुरक्षित निवेश योजना है। जिसमें आप अपनी इच्छा के अनुसार 100, 500,700,900,1000 रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। इस तरह से आप एक बार जो भी निवेश की राशि चुनते हैं तो आपको फिर उतना ही पैसा चुकाना होगा।
इसलिए जब आप इस बचत खाते की शुरुआत करें तो तब आप यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आप कितना निवेश आसानी से कर सकते हैं। दरअसल एक बार जो भी राशि आप चुनेंगें आप इसे फिर बाद में बदल नहीं पाएंगे।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में मिलने वाला ब्याज
यदि कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेश करता है तो ऐसी स्थिति में 5 वर्ष तक के लिए निवेश करना जरूरी है। यदि आज के समय की बात की जाए तो इस स्कीम में जो ब्याज मिलता है वह 6.70% है।
मान लीजिए कि आप इस बचत योजना के तहत अपना खाता 500 रूपए से शुरू करते हैं। तो ऐसे में आपको 5 वर्ष तक 30 हजार रुपए की राशि को जमा करना होगा। ऐसे में ब्याज को लगाकर 35681 रुपए आपको मिलेंगे।
इसी तरह से यदि आप यह निर्णय लेते हैं कि आप 1000 रूपए के निवेश खाते को आरंभ करें, तो तब आपको 5 वर्ष में 60 हजार रुपए जमा करने होंगे। इस पर आपको जो ब्याज मिलेगा उसे मिलाकर आपको कुल पैसा 71369 रूपए मिलेगा।
ऐसे ही आपको 700 रूपए के निवेश पर 49,955 रुपए प्राप्त होंगे और 800 रूपए से खाता शुरू करने पर आपको 57,093 रुपए मिलेंगे। जबकि अगर आप 2 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो तब आपको 142732 रुपए प्राप्त होंगे।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के नियम
जैसा कि हमने आपको बताया पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के लिए आपको 5 वर्ष तक खाता खुलवाना होता है। ऐसे में यदि आप यह चाहते हैं कि आप 5 साल से पहले ही अपना खाता बंद कर दें तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में इसको लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं।
समय से पहले आप अपने आरडी स्कीम खाते को तभी बंद कर सकते हैं जब 3 साल का समय पूरा हो जाता है। यदि आप 3 साल से पहले ऐसा करना चाहें तो ऐसा नहीं होगा। साथ ही 5 वर्ष पूरा होने से पूर्व यदि आप अपने खाते को बंद कर देंगे तो ऐसी स्थिति में आपको हानि होगी।
बता दें कि 5 साल से पहले आप अपना खाता यदि बंद करते हैं आपको 6.7% की दर से मिलने वाले ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसा नियम है कि समय से पूर्व अगर आप अपना खाता बंद करते हैं तो आपके ब्याज में कुछ कटौती होगी।