राज्य में योग्य अभ्यर्थियों से टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके अंतर्गत बंपर पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है।
इसलिए अगर आपका सपना भी टीजीटी-पीजीटी टीचर बनने का है तो ऐसे में आप अपने इस सपने को साकार कर सकते हैं। दरअसल इस बंपर भर्ती के अंतर्गत 9000 से भी ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। आवेदन देने की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है।
अगर आपको भी टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती की प्रक्रिया में उपस्थित होना है, तो आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़िए। इस पोस्ट में हम आपको आज बताएंगे कि असम में आप कैसे टीजीटी-पीजीटी शिक्षक बनकर एक सम्मानजनक नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
TGT-PGT Teacher Bharti 2024
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के तहत आप शिक्षक बन सकते हैं। बताते चलें कि असम डायरेक्ट्रेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की तरफ से टीजीटी और पीजीटी शिक्षक के पदों हेतु नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इसके अंतर्गत बंपर पर यानी कि 9000 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों को शिक्षक के पद पर काम करने के लिए नियुक्तियां की जाएंगीं।
यहां हम आपको यह महत्वपूर्ण जानकारी दे दें कि इस भर्ती के माध्यम से टीजीटी शिक्षकों के लिए 8004 पद हैं। जबकि पीजीटी टीचर के लिए 1385 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस प्रकार से इस बंपर भर्ती की प्रक्रिया के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को नौकरी प्राप्त करने की संभावना है।
इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और सभी उम्मीदवार सिर्फ ऑनलाइन तरीके का उपयोग करके ही अपना आवेदन दे सकते हैं। इसलिए आपको अंतिम डेट यानी 15 नवंबर 2024 तक टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करना होगा।
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
यदि आप असम टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ऐसे में आवेदन शुल्क का पूरा विवरण कुछ इस प्रकार से है :-
- अनारक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों को शुल्क के तौर पर 500 रूपए का भुगतान जमा करना होगा।
- जबकि जो उम्मीदवार एससी, एसटी या फिर दिव्यांग श्रेणी के तहत आते हैं तो इन्हें एप्लीकेशन फीस के लिए 350 रुपए चुकाने होंगे।
- अगर आपको असम टीजीटी और पीजीटी शिक्षक की आवेदन फीस के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो आप नोटिफिकेशन पढ़ लीजिए।
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती 2024 के अंतर्गत केवल योग्य अभ्यर्थियों को ही नियुक्त किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा की पूरी जानकारी हमने नीचे दी है जिसे आपको ध्यान से पढ़ कर समझ लेना है :-
- टीजीटी पद के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो। इसके अलावा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन से अभ्यर्थी ने बीएड अवश्य किया हो।
- पीजीटी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है कि अभ्यर्थी ने पोस्ट ग्रेजुएशन उत्तीर्ण किया हो और इसके अलावा बीएड भी जरूर किया होना चाहिए।
- शिक्षा से संबंधित और ज्यादा जानकारी अगर आपको चाहिए तो आप टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के तहत वेतमान
जिन अभ्यर्थियों को टीजीटी और पीजीटी टीचर भर्ती के तहत नियुक्त किया जाएगा इन्हें हर महीने सैलरी भी मिलेगी। इसके अंतर्गत शिक्षकों को प्रति महीने 14000 से लेकर 70000 रुपए मिलेंगे। इसके साथ में ग्रेड पे 8700 रूपए भी प्रधान की जाएगी।
टीजीटी-पीजीटी टीचर को हर महीने 11800 की ग्रेड पे दी जाएगी। इसके अलावा प्रति महीने 22000 रूपए से लेकर 97000 रूपए के हिसाब से सैलरी मिलेगी। इसके अलावा शिक्षकों को कुछ अन्य भत्ते भी वेतन के साथ प्रदान किए जाएंगे।
टीजीटी-पीजीटी टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको टीजीटी पीजीटी टीचर भर्ती के आवेदन हेतु madhyamik.assam.gov.in वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर असम टीजीटी-पीजीटी भर्ती से संबंधित लिंक ढूंढना है।
- जब आपको भर्ती का लिंक मिल जाए तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
- इस तरह से अब आपके सामने टीजीटी-पीजीटी वैकेंसी का फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको सही से भरना है।
- यहां पर अब आपको अपने समस्त मांगे गए दस्तावेज भी ध्यानपूर्वक स्कैन करते हुए अपलोड करने हैं।
- फिर आप पर जो भी आवेदन शुल्क लागू होता है आपको इसे भरकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना है।
- अब आपको अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर भविष्य में प्रयोग करने हेतु अपने पास रख लेना है।